उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में प्रवासी परिवार के साथ मारपीट, छह घायल

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रवासी परिवार के साथ इलाके के कुछ लोगों ने मारपीट और परिवार की महिलाओं के साथ बदसलूखी की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर पूरे परिवार को जमकर पीटा भी गया.

etv bharat
सुंदरनगर में प्रवासी परिवार के साथ मारपीट, छह घायल

By

Published : Nov 28, 2019, 11:56 PM IST

सुंदरनगर: मंडी के कनैड़ में एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एक प्रवासी परिवार पर हुए जानलेवा हमले में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के निवासी हैं. मंगलवार रात को इलाके के कुछ लोगों ने उनके साथ जानलेवा मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट के दौरान आरोपियों ने परिवार की एक महिला के साथ छेड़खानी भी की.

सुंदरनगर में प्रवासी परिवार के साथ मारपीट, छह घायल.

पीड़ित परिवार की महिला ने कहा कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनके साथ अश्लील बातें भी की. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका मकान मालिक 20-25 अन्य लोगों के साथ नशे की हालत में उनके साथ छेड़छाड़ पर उतारू हो गया. इस हरकत के खिलाफ परिवार के पुरुषों ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़िता ने कहा कि मारपीट के दौरान परिवार की एक अन्य सदस्य को गंभीर चोट आई हैं, जिसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है.

पीड़िता ने कहा कि आरोपी मकान मालिक ने उन पर दबाव बनाकर थाने में समझौता भी करवा दिया. परिवार के पीड़ितों ने सुंदरनगर पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: तपोवन में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियां शुरू, DC ने अधिकारियों से की बैठक

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि कनैड़ में प्रवासियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details