लखनऊ:राजधानी की चिनहट थाना क्षेत्र के लौलाई गांव में बिजली चोरी की सूचना मिलने पर चेकिंग करने गए बिजली कर्मियों व मकान मालिक के बीच कनेक्शन काटने को लेकर विवाद हो गया, जिसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक बिजली कर्मी घायल हो गया.
लखनऊ: बिजली चोरी रोकने गए बिजली कर्मियों पर हमला
राजधानी लखनऊ में बिजली कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम और मकान मालिक के बीच बहस के बाद मारपीट हो गई, जिसमें एक विद्युतकर्मी घायल हो गया. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आरोपी मकान मालिक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
लौलाई चिनहट पावर हाउस के अवर अभियंता एसएन पटेल ने चिनहट थाने पर दी तहरीर में बताया कि बिजली चोरी होने की सूचना पर क्षेत्र में टीम के साथ चेकिंग पर थे. इस दौरान उनकी नजर लौलाई गांव निवासी अशोक कुमार पांडेय के घर लगे कटिया कनेक्शन पर पड़ी. जिसके बाद अवर अभियंता ने चोरी से लगे केबिल को पोल से कटवा दिया. इसके बाद आरोपी अशोक कुमार पांडेय ने पूछताछ करने पर बिजली कर्मियों के साथ गाली-गलौज करने लगा. आरोप है कि बाद में मकान मालिक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बिजली कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें एक बिजली कर्मी चोटिल हो गया.
चिनहट पुलिस ने अशोक कुमार पांडेय व सत्यम प्रकाश पांडेय के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. वहीं अशोक कुमार पांडेय ने चिनहट कोतवाली में बिजली कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है. जिसमें कहा है कि बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग में पैसा जमा कर दिया था. मीटर के लिए रोज चक्कर लगा रहा था, लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक मीटर नहीं लगाया. बिजली विभाग के आदेश पर ही घर की लाइट चालू हो गई थी, जिसकी वजह से लाइट जलाई जा रही थी. रविवार को बिजलीकर्मी अशोक पांडेय के घर पहुंचकर कुछ पैसे की मांग कर रहे थे. इसी बात को लेकर आपस में बहस के बाद मारपीट हुई है.