लखनऊःराजधानी के कुकरैल नाले में बड़ी संख्या में मरे हुए सुअर फेंके गए हैं. इन्हें गुरुवार सुबह नाले में देखा गया. इसको लेकर स्थानीय लोगों में दहशत है. बीते दिनों लखनऊ में करीब 150 सुअर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. उस समय सुअरों में स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई थी. अब अचानक पानी में बहते सुअरों को देखकर लोगों में काफी दहशत का माहौल है. वह स्वाइन फ्लू जैसी बड़ी बीमारी की आशंका के चलते खौफजदा हैं. पानी में बहते सुअरों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इंदिरानगर के कुकरैल पुल के पास इन सुअरों को पानी में बहता हुआ देखा गया है. सिर्फ कुकरैल का रहीमनगर बंधा ही नहीं बल्कि उसके आगे भी इन्हें देखे जाने की सूचनाएं सामने आई हैं. कुकरैल पुल के पास स्थानीय नागरिक सत्यवान शुक्ला ने इसका वीडियो बनाया. वह यहां से सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बीते 4-5 दिन से हर रोज मरे हुए सुअर नजर आ रहे हैं. सुबह से 8 से 10 सुअर उन्होंने खुद देखे हैं. इन्हें वीडियो में साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. इनकी संख्या और भी ज्यादा हो सकता है.