राजधानी में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - लखनऊ में तीन शव मिले
16:19 August 20
राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैली हुई है. मौके पर पहुंचे आला अधिकारी जांच में जुट गए हैं. वहीं फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. लखनऊ के एसपी ग्रामीण ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है. वहीं हत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.
लखनऊ: निगोहा थाना क्षेत्र से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित नगराम मोड़ के पास घर में बुजुर्ग दंपत्ति कीा शव मिलने से सनसनी फैल गई है. उसी घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक और व्यक्ति का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कराई. बुजुर्ग दंपत्ति की शिनाख्त रामसनेही और उनकी पत्नी राम जानकी के रूप में हुई है.
वहीं 100 मीटर दूर मिले शव की शिनाख्त सत्रोहन के रूप में की गई है, जो चौकीदारी का काम करता था. बताया जा रहा है कि सत्रोहन निगोहा के उदयपुर का ही रहने वाला है. जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व ही उसकी हत्या कर दी गई थी. मृतक के परिजनों के अनुसार मंगलवार की शाम सत्रोहन अपने घर से निगोहा के लिए निकला था. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. परिजनों के मुताबिक उसके पास मोबाइल फोन नहीं रहता था.
मृतक दंपति की बहू आरती ने बताया कि कल रात से ही मम्मी-पापा फोन नहीं उठा रहे थे. सुबह घर जाकर देखा तो बिस्तर पर दोनों के शव पड़े मिले. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी पर भी हत्या का शक नहीं है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.