उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: घर के अंदर फंदे से लटका मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस - घर के अंदर फंदे से लटका मिला युवक का शव

यूपी की राजधानी लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में एक युवक का घर के अंदर फंदे से लटका हुआ शव मिला है. शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

etv bharat
लखनऊ में घर के अंदर फंदे से लटका मिला युवक का शव.

By

Published : Mar 17, 2020, 9:31 AM IST

लखनऊ: विकासनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में बंद घर में एक युवक की फंदे से लटकी हुई लाश मिली है. शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है. दुर्गंध आने पर शव की जानकारी लोगों को हुई.

घर के अंदर फंदे से लटका मिला युवक का शव.

कहा जा रहा है कि पत्नी को मायके भेजने के बाद युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक की पहचान सचिन वर्मा के रूप में हुई है. एक साल पहले ही युवक की शादी हुई थी. वह पत्नी और बच्ची को होली के बाद मायके छोड़कर आया था.

शव के कई दिन पुराना होने से इसकी गंध आसपास फैल गई, जिससे लोगों को युवक के फंदे से लटके हुए शव की जानकारी मिली. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक ने सुसाइड किन वजहों से किया है, इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई है. आसपास के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की है.

ये भी पढ़ें:लखनऊः महंत धर्मेंद्र दास पर गोली चलाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details