लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के बीबीडी चौकी इलाके के अयोध्या हाईवे पर शुक्रवार को सड़क किनारे एक युवक का शव खून से लथपथ मिला. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.
खून से लथपथ सड़क किनारे मिला युवक का शव - खून से लथपथ सड़क किनारे मिला युवक का शव
राजधानी लखनऊ में खून से लथपथ युवक का शव सड़क किनारे मिला है. घटना चिनहट थाना क्षेत्र की है.
चिनहट थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के अनुसार शुक्रवार को बीबीडी चौकी क्षेत्र के अयोध्या हाईवे नहर के पास खून से लथपथ एक युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली थी. उसके बाद उपनिरीक्षक विनय तिवारी की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. युवक के पास से क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की गई है. ऐसे में प्रथम दृष्टया हादसा प्रतीत हो रहा है. मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त बाराबंकी के मऊ गोरपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई.