उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : अपार्टमेंट में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी - राजधानी के मड़ियांव थाना

राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत अवध अपार्टमेंट में रहने वाले (Lucknow News) युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 9, 2023, 9:25 PM IST

लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत अजीज नगर चौकी क्षेत्र सीतापुर रोड स्थित अवध अपार्टमेंट में रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उस दौरान मृतक का कमरा अंदर से बंद मिला, जिसके बाद अपार्टमेंट के मैनेजर ने पुलिस को दोपहर 12:00 जानकारी दी. आनन-फानन में मौके से पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिवाकांत उर्फ करन यादव सीतापुर का रहने वाला था. लखनऊ के मड़ियांव अंतर्गत सीतापुर रोड स्थित अवध अपार्टमेंट के कमरा नंबर 20 में किराए पर रहता था. प्राइवेट नौकरी के साथ-साथ ब्रोकरी का काम करता था. गुरुवार को शिवाकांत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की सूचना अपार्टमेंट के मैनेजर अमन अख्तर ने दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया यह सामने आया कि युवक की मृत्यु तीन दिन पहले हुई है.


अवध अपार्टमेंट के मैनेजर अमन अख्तर ने बताया कि कमरे से दुर्गंध आ रही थी. जिसकी जानकारी अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस की उपस्थिति में दरवाजा तोड़ा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.

मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि 'अवध अपार्टमेंट के मैनेजर से सूचना मिली कि उनके अपार्टमेंट में किसी की मौत हो गई है, जिसके बाद मौके से पुलिस पहुंचकर देखा कि मृतक का दरवाजा अंदर से बंद है, जिसे तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : बाइक पर घुमाने ले गये मौसेरे भाई ने मासूम से किया दुष्कर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details