उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक का शव - लखनऊ में युवक की मौत

यूपी के लखनऊ में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव कमरे में लटका मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा.

काकोरी थाना
काकोरी थाना

By

Published : Mar 15, 2021, 10:55 PM IST

लखनऊःकाकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा में सोमवार को मजदूरी करने वाले युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटकता मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव को घर में लटका दिया है.

मजदूरी का काम करता था बृजेश
इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर के अनुसार बृजेश निपानिया (25) निवासी सीतापुर दुबग्गा में मजदूरी का काम करता था. बृदेळ अलमास गेस्ट हाउस में कैटरिंग का काम करके वहीं रुकता था. सोमवार को कमरे में उसका शव सीलिंग फैन से लटका मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः नौकरी से निकाले जाने पर एक शख्स ने मौत को लगाया गले

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते बृजेश की हत्या की गई है. किसी ने उसकी हत्या कर शव को अलमास गेस्ट हाउस के कमरे में चादर से बांधकर पंखे से लटका दिया है. बहराल पुलिस पोस्टमार्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. हत्या या आत्महत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details