लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में मंगलवार सुबह एक युवक का शव रहस्यमई हालातों में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोग तो हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन पुलिस ने जांच की बात कही है. जानकारी के मुताबिक इंदिरानगर थाना क्षेत्र के मयूर विहार फेस वन में 28 वर्षीय अदीब का शव रहस्यमयी हालातों में मिला है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पहले तो अदीब की शिनाख्त कराई फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में इंस्पेक्टर इंदिरानगर का कहना है कि बगैर पीएम रिपोर्ट के कुछ भी कहना संभव नही होगा. प्रथम दृष्टया कहा जा सकता है कि नशे की अधिकता की वजह से मौत हुई फिर भी हर बिंदु पर पड़ताल की जा रही है.
कौन है 28 वर्षीय अदीब
बात वर्ष 2013 की है जब एक चर्चित हत्याकांड ने तत्कालीन निरीक्षक व सर्विलांस प्रभारी संजय राय की वजह से सुर्खियों में आया और पुलिस महकमे में लखनऊ पुलिस के बड़े दागों में एक दाग लग गया. 29 मई 2013 को इंदिरानगर निवासी हुस्न बानो के घर में सभी अपने अपने काम मे लगे थे. हुस्नबानो का 14 वर्षीय भाई माज और कजिन भाई फैजान टीवी देख रहे थे. रात लगभग साढ़े दस बजे अचानक बाइक सवार तीन लोग घर पर आ धमके और 14 वर्षीय माज को ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में पहले हुस्न बानो ने अपने रिश्तेदारों को आरोपी बनाया था.