उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंद कमरे में मिला महिला का 6 दिन पुराना शव, जांच में जुटी पुलिस - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी कनौरा गांव में एक मकान में किराए पर रह रही महिला का शव मिला. शव छह दिन पुराना बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

dead body of woman found in closed room in lucknow
dead body of woman found in closed room in lucknow

By

Published : Dec 15, 2020, 7:28 PM IST

लखनऊ: राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी कनौरा गांव में एक मकान में किराए पर रह रही प्रीति नाम की महिला का शव मिला. प्रीति लगभग छह दिनों से लोगों को बाहर नजर नहीं आई थी. आज मंगलवार की शाम लगभग 5:40 बजे कमरे से दुर्गंध आने पर लोगों ने खिड़की से देखा तो महिला बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ी हुई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय प्रीति पत्नी कौशल जो हरदोई की रहने वाली है. आलमबाग थाना क्षेत्र में मौजूद प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करती थी. वहीं लोगों की माने तो मृतक महिला से मिलने अक्सर उसका पति आता रहता था. घर के बाहर नाली का काम चल रहा है. जिस दिन से नाली का काम चल रहा है, उस दिन से महिला को घर के बाहर नहीं देखा गया है. आज मंगलवार को मृतका के कमरे से 6 दिनों बाद बदबू आई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो उसमें महिला बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ी हुई है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

आलमबाग इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह का कहना है गढ़ी कनौरा में प्रीति नाम की महिला किराये पर रहती है, जो हरदोई कि मूल निवासी है. आज उसके कमरे से बदबू आ रही थी, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया. वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई. फॉरेंसिक टीम कमरे की जांच कर रही है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल महिला की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details