उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगराम के शारदा नहर में मिला अज्ञात युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी - नगराम पुलिस इंस्पेक्टर

मामला लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) के साउथ जोन के नगराम थाना क्षेत्र का है, जहां शारदा नहर में स्थानीय लोगों ने युवती का शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती के शव को नहर से बाहर निकाला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 23, 2022, 2:33 PM IST

लखनऊ :राजधानी के नगराम इलाके में शारदा नहर से पुलिस ने अज्ञात युवती का शव बरामद किया है. शव लगभग पांच दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है.

मामला लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) के साउथ जोन के नगराम थाना क्षेत्र का है, जहां शारदा नहर में स्थानीय लोगों ने युवती का शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती के शव को नहर से बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक, शव 4 से 5 दिन पुराना है. युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस ने उसका हुलिया भी जारी किया है. युवती ने गुलाबी रंग का शूट पहना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, युवती का शव नहर में बहकर आया है. समेसी इलाके में पानी कम होने की वजह से शव नहर के किनारे झाड़ियों में फंस गया. युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण साफ होगा.


नगराम पुलिस इंस्पेक्टर के मुताबिक, सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने नहर से अज्ञात युवती का शव बरामद किया है. आस-पास के लोगों से शिनाख्त कराई गई है, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : खतौली स्टेशन पर एक मिनट होगा ट्रेन का ठहराव, रालोद ने कहा, आचार संहिता का उल्लंघन

ABOUT THE AUTHOR

...view details