लखनऊ : गोसाईंगंज स्थित जिला कारागार में मंगलवार की सुबह लूट की घटना के आरोप में बंद विचाराधीन कैदी रूपेश (25) का शव शौचालय के रोशनदान से गमछे के सहारे लटका पाया गया. मृतक कैदी के पिता ने बेटे की मौत पर हत्या की आशंका जाहिर की है. पीड़ित का आरोप है कि कारागार के शौचालय में उसके बेटे की हत्या कर शव को लटकाया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईंगंज की पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विचाराधीन कैदी रूपेश, ग्राम जलालपुर थाना विस्वा जनपद सीतापुर का रहने वाला था. उसे गोसाईंगंज पुलिस ने एक लोहा व्यापारी के मुंशी से हुई लूट के आरोप में बीते 12 अगस्त को गिरफ्तार किया था. मृतक कैदी के पिता मेवालाल के अनुसार बीते 25 सितंबर को जेल से फोन पर उसने अपने भाई राकेश के साथ बातचीत की थी. इसके बाद मंगलवार को जेल से बेटे की आत्महत्या की सूचना मिली.
बता दें कि बीते 2 अगस्त को जानकीपुरम के रहने वाले लोहा व्यापारी रिपन कंसल अपने मुंशी भोला और कार चालक कमलेश के साथ सुलतानपुर गए थे. वापसी के दौरान चालक कमलेश ने लूट की साजिश रची थी. अपने साथियों के साथ मिलकर मुंशी को मारा-पीटा. पुलिस ने जब घटना के बाद चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने रूपेश का नाम बताया था, जिसके बाद पुलिस ने 12 अगस्त को रूपेश को गिरफ्तार कर लिया था और उसे जेल भेज दिया गया था.