उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंद कमरे में 10 दिनों तक सड़ती रही पशु पालन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी की लाश, जानें क्या है मामला - latest crime news in hindi

मृतक पशु पालन विभाग में सीनियर ऑडिटर के पद से रिटायर हुए थे. स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. उसे देखते हुए हर पहलु पर जांच की जा रही है.

बंद कमरे में 10 दिनों तक सड़ती रही पशु पालन विभाग के रियटर्ड अधिकारी की लाश, जानें क्या है मामला
बंद कमरे में 10 दिनों तक सड़ती रही पशु पालन विभाग के रियटर्ड अधिकारी की लाश, जानें क्या है मामला

By

Published : Jul 10, 2021, 5:16 PM IST

लखनऊ :पशु पालन विभाग से रिटायर्ड विकास मोहन का शनिवार को उन्ही के सरकारी आवास में शव बरामद किया गया. रिटायरमेंट के बाद भी वह अभी अपने सरकारी आवास में ही रह रहे थे.

बताया जाता है कि आसपास के लोगों ने उनके आवास से तेज बदबू आने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम- 112 पर हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत की.

आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला. शव लगभग 10 दिन पुराना होने की वजह से पूरी तरह फूल चुका था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, हसनगंज इलाके में बाबू गंज चौकी अंतर्गत पशु पालन विभाग का कार्यालय है. यहां विकास मोहन सीनियर ऑडिटर के पद पर कार्यरत थे. काम करने के दौरान ही उन्हें सरकारी क्वार्टर एलाट किया गया था.

यह भी पढ़ें :वसीम रिजवी का विवादित बयान, मुसलमानों की तुलना कुकुरमुत्ते से की

विभाग से रिटायर होने के बाद भी विकास मोहन उसी सरकारी आवास में रह रहे थे. विकास मोहन को आसपास के लोगों ने 10 दिन पहले देखा था. उसके बाद से वह नजर नहीं आये थे. शनिवार को उनके कमरे से तेज बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी.

हसनगंज इंस्पेक्टर यशकांत सिंह की मानें तो शव की शिनाख्त 61 वर्षीय विकास मोहन के रूप में की गयी है. कहा कि शव लगभग 10 दिन पुराना है. उससे काफी बदबू आ रही थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतक पशु पालन विभाग में सीनियर ऑडिटर के पद से रिटायर हुए थे. स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. उसे देखते हुए हर पहलु पर जांच की जा रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details