लखनऊ : पारा थाना क्षेत्र (Para police station area) में प्रॉपर्टी डीलर श्रवण कुमार (Property Dealer Shravan Kumar) का शव आम की बाग में एक पेड़ से लटकता मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले में श्रवण की पत्नी ने 12 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा (abetment to suicide case) दर्ज कराया. पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
आम के पेड़ से लटका मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, 12 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा - प्रॉपर्टी डीलर का शव
प्रॉपर्टी के विवाद में एक प्राॅपर्टी डीलर को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पारा थाने में दर्ज किया गया है. प्राॅपर्टी डीलर की पत्नी का आरोप है कि जमीन विवाद में कुछ लोगों ने उनके पति को जान देने के लिए विवश किया. इसके चलते पति ने फांसी लगा ली. वहीं घटनास्ठल पर अलग ही कहानी थी. बहरहाल पुलिस जांच की बात कह रही है.
दुबग्गा थाना क्षेत्र (Dubagga police station area) के फरीदीपुर निवासी सविता के अनुसार उसके पति श्रवण कुमार प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer Shravan Kumar) थे. इनकी कुछ जमीन पारा थाना क्षेत्र के सरोसा भरोसा और काकोरी थाना क्षेत्र (Kakori police station area) के डिघिया में गांव है. दोनों ही जमीनों पर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. श्रवण बुधवार दिन में बाइक से सरोसा स्थित जमीन के सिलसिले में कुछ लोगों से मिलने की बात कहकर घर से निकले थे. देर रात तक घर वापस न लौटने पर खोजबीन की गई तो सरोसा भरोसा स्थित बाग में आम पेड़ से श्रवण का शव लटका हुआ मिला. श्रवण की बाइक वहीं खड़ी थी और कुछ दूरी पर शराब की खाली बोतलें और खाली गिलास पड़े हुए थे.
इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह (Inspector Para Tej Bahadur Singh) के मुताबिक सविता की तहरीर पर सरोसा भरोसा निवासी शिवनाथ, राजेश, राजेन्द्र, छोटू, अनूप उर्फ देवा, अजय, उमेश, अतुल, रज्जन और जंगली व काकोरी के डिघिया निवासी राम और रामस्वरूप पर आत्महत्या के लिए उकसाने का का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. वहीं घटनास्ठल से मिलीं शराब की खाली बोतलें और खाली गिलास अलग ही कहानी बयां कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : युवती को घर में बंधक बनाकर लूटपाट में आठ गिरफ्तार, पुलिस युवती को करेगी सम्मानित