लखनऊ:जिले में शुक्रवार को सई नदी में लापता किसान का शव उतराता मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने मिर्गी का दौरा आने के बाद पानी में गिरकर मौत होने की आशंका जताई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसारनिगोहां थाना क्षेत्र के राती गांव निवासी किसान मोतीलाल (48) गुरुवार की शाम 5:00 बजे खेत जाने की बात कहकर घर से निकले थे. लेकिन, देर शाम तक वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने इधर-उधर खोजबीन की. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी किसान का कुछ भी नहीं पता चल सका. शुक्रवार की सुबह किसान मोतीलाल का शव गांव के बाहर से गुजरी सई नदी में उतराता देख वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा. जिसकी जानकारी उन्होंने परिजनों दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.