लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के पंपिंग स्टेशन में गिट्टी-मौरंग डीलर खिंजर सिद्दीकी का शव पड़ा मिला. उनके सिर में गोली लगी थी और जेब में चार कारतूस भी थे. पास ही नाले में उनका लाइसेंसी रिवाल्वर भी मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं सुनसान इलाके में मिले शव और चोट के निशानों की वजह से घटना को संदिग्ध माना जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक खिंजर सिद्दीकी मंगलवार शाम चार बजे के करीब घर से निकले थे. परिजनों ने इंदिरानगर थाने में रात दो बजे के करीब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद थाना क्षेत्र के कल्याण अपार्टमेंट में पंपिंग स्टेशन नंबर चार के पास बुधवार दोपहर एक शव मिलने की सूचना मिली थी. जांच पड़ताल करने पर जानकारी हुई कि शव इंदिरानगर निवासी खिंजर सिद्दीकी का है जो मंगलवार शाम से लापता है. इसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. पत्नी हिना ने पुलिस को बताया है कि कारोबार में घाटा और लेनदेन के चलते वे काफी परेशान रहते थे. मंगलवार शाम को किसी को बिना बताए घर से निकल गए थे. घर पर मोबाइल फोन और पर्स छोड़ गए थे. पहले लगा कहीं टहलने गए होंगे, लेकिन देर रात तक न लौटने पर थाने पर सूचना दी गई.