लखनऊ : सरोजनी नगर इलाके में गुरुवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में उसके घर में बेड पर पड़ा मिला. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला दहेज हत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.
यह है पूरा मामला
सरोजनी नगर के कानपुर रोड स्थित तपोवन नगर निवासी इशरत अली के बेटे शाहनवाज के मुताबिक, उसकी बहन हिना बानो (28) की शादी थाना क्षेत्र के ही बिजनौर स्थित कटरा मोहल्ला निवासी रफीक के बेटे इरफान के साथ वर्ष 2018 में हुई थी. शाहनवाज का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज में रुपयों की मांग को लेकर हिना बानो का पति इरफान, ससुर रफीक उर्फ लाला, सास, देवर और ननद मिलकर उसे आए दिन मारते पीटते थे.
शाहनवाज का कहना है कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे इरफान ने फोन करके बताया कि हिना बानो ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह बात सुनते ही हिना बानो के मायके वालों के होश उड़ गए और वह आनन-फानन बिजनौर के कटरा मोहल्ला स्थित इरफान के घर पहुंचे. घर पहुंचने पर इरफान और उसके परिवार वाले वहां से फरार मिले. जबकि कमरे के अंदर बेड पर हिना बानो मृत अवस्था में पड़ी मिली.
पुलिस को दी सूचना