लखनऊ . सरोजनीनगर में रविवार सुबह विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला. इस मामले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगा है. विवाहिता की मां ने दामाद व उसके परिवार के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा लिखा गया है.
कुशीनगर तुर्कपट्टी निवासी प्रेमशीला देवी (Premshila Devi, resident of Kushinagar Turkpatti) ने बेटी अर्चना (26) की शादी एक साल पूर्व दरोगा खेड़ा निवासी आदित्य सिंह से की थी. जो किराने की दुकान चलाता है. प्रेमशीला के मुताबिक शादी कर ससुराल पहुंचने के बाद से ही अर्चना को प्रताड़ित किया जाता था. दुकान में सामान भरने के लिए आदित्य ने चार लाख रुपये दहेज में मांगे थे. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह मांग पूरी नहीं कर सकी. इस बात से नाराज होकर आदित्य ने कई बार अर्चना को पीटा था. यह बात बेटी ने फोन कर मां को भी बताई थी.