उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, ससुरालवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज - Inspector Sarojininagar

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला. इस मामले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगा है. विवाहिता की मां ने दामाद व उसके परिवार के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा लिखा गया है.

c
c

By

Published : Dec 5, 2022, 1:22 PM IST

लखनऊ . सरोजनीनगर में रविवार सुबह विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला. इस मामले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगा है. विवाहिता की मां ने दामाद व उसके परिवार के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा लिखा गया है.



कुशीनगर तुर्कपट्टी निवासी प्रेमशीला देवी (Premshila Devi, resident of Kushinagar Turkpatti) ने बेटी अर्चना (26) की शादी एक साल पूर्व दरोगा खेड़ा निवासी आदित्य सिंह से की थी. जो किराने की दुकान चलाता है. प्रेमशीला के मुताबिक शादी कर ससुराल पहुंचने के बाद से ही अर्चना को प्रताड़ित किया जाता था. दुकान में सामान भरने के लिए आदित्य ने चार लाख रुपये दहेज में मांगे थे. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह मांग पूरी नहीं कर सकी. इस बात से नाराज होकर आदित्य ने कई बार अर्चना को पीटा था. यह बात बेटी ने फोन कर मां को भी बताई थी.


प्रेमशीला (Premshila Devi) के मुताबिक रविवार सुबह करीब आठ बजे बेटी से फोन पर बात हुई थी. इसके बाद करीब 9.45 बजे दामाद ने फोन कर अर्चना की तबीयत खराब होने की सूचना दी. प्रेमशीला लखनऊ पहुंची तो बेटी की मौत होने का पता चला. आदित्य ने बताया कि अर्चना ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है. प्रेमशीला के अनुसार ऐसा कोई कारण नहीं था. जिसके चलते अर्चना फांसी लगाती. इंस्पेक्टर सरोजनीनगर संतोष आर्या (Inspector Sarojininagar Santosh Arya) के मुताबिक तहरीर के आधार पर आदित्य उसके पिता गोरख सिंह और मां लावंगी सिंह के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : उपचुनाव में धांधली का आरोप, सपा विधायकों ने विधान भवन के सामने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details