उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - murder cases in Lucknow

राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

शव.
शव.

By

Published : Sep 18, 2022, 2:24 PM IST

लखनऊ:राजधानी के बिजनौर थाना क्षेत्र में गढी मवैया गांव के पास रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की.

राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना अंतर्गत गड़ी मवैया गांव परवर पश्चिम में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे गड्ढे में खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस इसे हादसा बताने पर तुली हुई है. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की. मृतक की पहचान अतुल रावत 25 वर्षीय कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपनी ससुराल परवर पश्चिम में रहता था.

बिजनौर थाना इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव सरवर पश्चिम थाना बिजनौर अंतर्गत सड़क किनारे पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की शिनाख्त हो चुकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-पुराने आशिक ने मिलने का दबाव बनाया, तो नए प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या...ये था प्लान !

ABOUT THE AUTHOR

...view details