उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - Murder cases in Lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Mar 18, 2021, 11:23 AM IST

लखनऊ:राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के लौलई गांव से सटी काशीराम कॉलिनी में रहने वाले 23 वर्षीय संजय कुमार गुप्ता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. आज सुबह उसका शव घर की दहलीज पर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर एसीपी प्रवीण मलिक व इंस्पेक्टर चिनहट धनजंय पांडे सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, परिजन हत्या की आशंका जताते जांच की बात कर रहे हैं. जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा की मौत कैसे हुई है. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से जनपद उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के हड़वा गांव निवासी उषा गुप्ता अपने बड़े बेटे अजय गुप्ता, बेटी स्वाति गुप्ता, बुजुर्ग रामरती व संजय गुप्ता के साथ रहतीं हैं. उषा के मुताबिक उनका छोटा बेटा संजय एक मॉल में नौकरी करता था. जबकि उषा कॉलोनी के पास एक सैंडविच का ठेला लगाकर परिवार का जीवन यापन करती है.

बताया जा रहा है कि जब बुधवार सुबह अजय के मौसा राम बक्स गुप्ता ने कमरे का दरवाजा खोला तो घर की दहलीज पर उन्हें संजय का शव पड़ा मिला. यह देख उनके होश उड़ गए और उनकी चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद उषा सहित परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए. मौके पर पहुंचे एसीपी प्रवीण मालिक व इंस्पेक्टर धन्नजय पांडे ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. परिजनों ने मकान के ऊपरी मंजिल पर रहने वाली महिला व उसके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है. जबकि इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा की मौत कैसे हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढे़ं-स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कम्युनिटी शौचालय का करेंगी संचालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details