लखनऊ:राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के लौलई गांव से सटी काशीराम कॉलिनी में रहने वाले 23 वर्षीय संजय कुमार गुप्ता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. आज सुबह उसका शव घर की दहलीज पर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर एसीपी प्रवीण मलिक व इंस्पेक्टर चिनहट धनजंय पांडे सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, परिजन हत्या की आशंका जताते जांच की बात कर रहे हैं. जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा की मौत कैसे हुई है. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से जनपद उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के हड़वा गांव निवासी उषा गुप्ता अपने बड़े बेटे अजय गुप्ता, बेटी स्वाति गुप्ता, बुजुर्ग रामरती व संजय गुप्ता के साथ रहतीं हैं. उषा के मुताबिक उनका छोटा बेटा संजय एक मॉल में नौकरी करता था. जबकि उषा कॉलोनी के पास एक सैंडविच का ठेला लगाकर परिवार का जीवन यापन करती है.