लखनऊ:राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक नहर में 30 वर्षीय होमगार्ड मुकेश का शव मिला. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकाला. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के दोनों कानों में ईयर फोन लगा हुआ था. मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मुकेश की नहर में डूबकर मौत हुई है. मुकेश गाने सुनते हुए नहर में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों ने इस घटना के पीछे हत्या की आशंका जताई है.
लखनऊ: नहर में मिला होमगार्ड का शव, हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक होमगार्ड का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नहर में मिला होमगार्ड का शव.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश का गांव की ही युवती से पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मुकेश युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. पुलिस इस मामले को लेकर भी जांच कर रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय मुकेश का शव नहर में मिला, नहर में पानी कम था. बाद में जब नहर को खोला गया तो उसमें पानी आया है.