लखनऊ:जनपद के पारा स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की एलएलबी की छात्रा कोमल द्विवेदी का शव शनिवार को फंदे से कृष्णा नगर स्थित हॉस्टल में लटकता मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतका कोमल के पिता रामकृष्ण ने बताया कि बेटी कोमल का बैक पेपर आ गया था, जिस कारण वह परेशान चल रही थी.
जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ जेठवारा के सबलगढ़ निवासी रामकृष्ण द्विवेदी की बेटी कोमल एलएलबी तृतीय वर्ष की छात्रा थी. वह कृष्णानगर के स्नेहनगर स्थित साहनी हॉस्टल में बीते तीन वर्ष से रह रही थी. हॉस्टल की अन्य छात्राओं के मुताबिक शुक्रवार रात वह अपने कमरे में सोने चली गई थी. शनिवार सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो सभी ने सोचा की वह देर तक सो रही होगी. शाम को सफाईकर्मी ने दरवाजा खटखटाया पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इस पर अन्य छात्राओं ने भी आवाज दी, पर कोई जवाब नहीं मिला. इसपर छात्राओं ने पुलिस को सूचित किया.