लखनऊ:राजधानी में बुधवार को सुबह करीब 10 बजे निगोहा थाना क्षेत्र में आने वाले बघौना गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती का दो टुकड़ों में शव मिला था. उसकी पहचान हो गई है. युवती रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरी घटना
रेलवे ट्रैक पर मिली युवती के शव की हुई पहचान, हत्या की आशंका - लखनऊ निगोहा समाचार
राजधानी लखनऊ में बुधवार को रेलवे ट्रैक पर मृत मिली युवती के शव की पहचान हो गई है. युवती के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
युवती के शव के पास से पुलिस को एक छोटा सा ज्वेलरी शॉप का पर्स मिला था. इसमें एक पर्ची पर दो मोबाइल नंबर लिखे हुए थे. इनमें से एक 9 अंक का ही नंबर था. वहीं दूसरे नंबर पर पुलिस ने कॉल कर युवती की शिनाख्त के लिए बात करनी चाही, तो शख्स ने पहचानने से इनकार कर दिया.
हत्या करने की आशंका
परिजनों के अनुसार युवती मंगलवार सुबह अपने घर से निकली थी. इसके बाद से ही वह लापता हो गई थी. वहीं अचानक बुधवार सुबह युवती की लाश लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के रेलवे ट्रैक पर मिली. देर रात युवती का भाई निगोहा थाने पहुंचा, जहां उसने मृतक की पहचान अपनी बहन के रूप में की. बताया जा रहा है कि युवती का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं घर वालों ने भी बेटी की हत्या करने की आशंका जताई है. पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.