किसान का संदिग्ध परिस्तिथियों में मिला शव - uttar pradesh news
लखनऊ में बाग की रखवाली करने गए किसान का संदिग्ध परिस्तिथियों में शव मिला है. इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
![किसान का संदिग्ध परिस्तिथियों में मिला शव Dead body found in lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11464201-617-11464201-1618844601360.jpg)
लखनऊ:जिले के काकोरी के रहने वाले कल्लू रावत का रविवार की रात अपने बाग की रखवाली कर रहा था. सोमवार की सुबह कल्लू रावत का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में बगीचे में पड़ा मिला. मृतक के बेटे रोहित ने बताया कि उसके पिता रोजाना बाग की रखवाली के लिए जाया करते थे. सुबह काफी देर बाद उसके पिता घर वापस नही लौटे तो. इकसे बाद रोहित ने बगीचे में जाकर देखा तो वहां उसे पिता का शव पड़ा हुआ था.
इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. मृतक के शरीर पर कोई जाहिरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. परिजनों की ओर से अभी किसी के खिलाफ कोई शिकायत पत्र नहीं मिला है. अगर परिजन के किसी के खिलाफ शिकायत करते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.