सतना: आंतक के पर्याय बन चुके खूंखार डैकत बबली कोल और लवलेश कोल को पुलिस ने एनकाउंटर में मारने का दावा किया है. दोनों के शव लेदरी के जंगल से बरामद किए गए. एनकाउंटर का दावा सतना पुलिस ने किया है. दोनों डकैतों पर एमपी और यूपी सरकार की तरफ से करीब आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था.
बबली कोल और लवलेश कोल का मिला शव. बबली कोल पर साढ़े छह लाख का, जबकि लवलेश कोल पर एक लाख 80 हजार रुपये का इनाम घोषित था. दावा किया जा रहा है कि पुलिस की तरफ से 35 राउंड फायर किए गए, जबकि डकैतों की तरफ से 16 राउंड फायर होना बताया गया है. डैकतों के पास से हथियारों के अलावा खाने-पीने का सामान भी मिला है, जिसकी पुष्टि भी की गई है.
पुलिस ने बबली कोल और लवलेश कोल के एनकाउंटर को बड़ी उपलब्धि बताया है. पुलिस का कहना है कि दोनों के परिवार के सदस्य भी पुलिस के पास हैं. जिस जगह एनकाउंटर हुआ उस जगह पुलिस को बबली कोल गिरोह के छह सदस्य होने की सूचना मिली थी, लेकिन एनकाउंटर के बाद सिर्फ दो डकैतों के शव मौके पर मिले हैं.
बबली कोल गिरोह 7 सितंबर की रात 2 बजे अवधेश नाम के किसान का अपहरण कर चर्चा में आया था. जहां अवधेश द्विवेदी नाम के किसान के घर में घुसकर डकैतों ने बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया था. उसे छोड़ने के एवज में तकरीबन 50 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की थी. हालांकि बाद में कुछ कीमत लेकर किसान को छोड़ दिया गया था.