उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंद घर से मिला बाप-बेटे का शव, पूरा परिवार था कोरोना संक्रमित

राजधानी लखनऊ में बंद घर से कोरोना संक्रमित 2 शव बरामद हुए हैं. घर से एक कोरोना संक्रमित महिला भी बेहोशी की हालत में मिली. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

बंद घर से मिला शव
बंद घर से मिला शव

By

Published : May 2, 2021, 6:01 AM IST

Updated : May 2, 2021, 6:07 AM IST

लखनऊः मौतों के आंकड़े ने राजधानी के लोगों को डरने के लिए मजबूर कर दिया है. श्मशान घाटों पर लंबी-लंबी लाइनें सरकारी आंकड़ों पर भी सवाल खड़े कर रही हैं. लोग इलाज न मिलने के कारण घरों में ही जान गवां रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी डी-1 का है.

कॉलोनी में अरविंद गोयल (65) अपनी दिव्यांग पत्नी रंजना गोयल (60) और पुत्र ईलू गोयल (20) रहते थे. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तीनों घर में ही होम आइसोलेशन में थे. पूरे परिवार का मोहल्ले में किसी के साथ बहुत ज्यादा मेलजोल नहीं था. शनिवार रात मोहल्ले वालों को अरविंद गोयल के मकान से दुर्गंध आने के बाद कुछ अनहोनी की आशंका हुई. मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोहल्ले वालों की मदद से मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर गए.

चार दिन तक नहीं निकला घर से कोई बाहर
मोहल्ले वालों का कहना है कि चार दिन से परिवार का कोई सदस्य घर के बाहर नहीं निकला था. चार दिन पहले ही अरविंद को घर के बाहर खड़े हुए देखा गया था. पड़ोसियों ने बताया कि लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण मोहल्ले के लोग भी घरों से बाहर कम ही निकलते हैं. इसलिए किसी का ध्यान अरविंद की ओर नहीं गया. शनिवार रात दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई. पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि अरविंद और उनका बेटा आइसोलेशन में हैं.

चीखती रही पत्नी, किसी ने नहीं सुनी आवाज
अरविंद की पत्नी को जब पुलिस और मेडिकल टीम ने बाहर निकाला तो वह दहशत में थीं. उनके मुंह से ठीक से आवाज भी नहीं निकल रही थी. काफी कमजोर भी थीं. अरविंद की पत्नी ने बताया कि कमरे में पति और बेटे का शव पड़ा देखकर वह चीखती रही, लेकिन किसी मोहल्ले वाले ने उनकी आवाज नहीं सुनी. घर पर चारपाई पर पड़ी थीं. चलने फिरने में असमर्थ होने के कारण वह घर के बाहरी दरवाजे तक भी नहीं पहुंच सकीं. दरवाजा अंदर से बंद था.

खौफनाक मंजर देख पसीने-पसीने हुए लोग
मकान के अंदर कमरे का खौफनाक मंजर देख मोहल्ले वाले और पुलिस वालों के पसीने छूट गए. कमरे में दो शव पड़े हुए थे. मोहल्ले वालों ने तीनों की शिनाख्त क्रमशः अरविंद गोयल, इलू गोयल और रंजना गोयल के रूप में की. पुलिस ने संक्रमित बेहद गंभीर महिला को एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया, जबकि पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव की मतगणना आज, उम्मीदवारों की किस्मत के खुलेंगे बैलेट बॉक्स

पुलिस ने क्या कहा
इंस्पेक्टर कृष्णानगर महेश दुबे का कहना है कि अरविंद गोयल का परिवार कोरोना पॉजीटिव था. परिवार ने खुद होम आइसोलेट कर रखा था. सूचना पर दरवाजा तोड़ा गया. मोहल्ले वालों की शिनाख्त के बाद मृत पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बुजुर्ग महिला को कृष्णानगर स्थित लोक बंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. महिला के होश में आने के बाद अन्य डिटेल मिल सकेगी.

मोहल्ले में दहशत का माहौल
पिता-पुत्र का शव मिलने के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है. देर रात तक बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा रहे. मोहल्ले वालों ने सभासद और प्रशासन से पूरे क्षेत्र का सैनिटाइजेशन कराने की मांग की है.

कृष्णानगर से एक और शव बरामद
सेक्टर डी-वन में शनिवार को होम आइसोलेशन में विवेक शर्मा (35) की मौत हो गई. इंस्पेक्टर महेश दुबे ने बताया कि विवेक संक्रमित थे. घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पहले कुशीनगर में तैनात विवेक के रिश्तेदार न्यायिक अधिकारी को मामले की जानकारी दी. न्यायिक अधिकारी ने पुलिस कंट्रोल रूम को बताया.

कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. नगर निगम की टीम बुलाई गई, जिसने शव को घर से निकाल कर अंतिम संस्कार के लिए भेजा. इंस्पेक्टर ने बताया कि विवेक की बहन बनारस में और भाई कोतलकाता में रहता है. उन्हें भी सूचना दे दी गई है, लेकिन रात तक कोई आ नहीं सका.

Last Updated : May 2, 2021, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details