लखनऊ: बंथरा थाना क्षेत्र के अलीनगर खुर्द गांव में शनिवार दोपहर छत के ऊपर कपड़े में लिपटा हुआ तीन माह के मासूम बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, बंथरा थाना क्षेत्र के अलीनगर खुर्द गांव निवासी रुचि ने बंथरा थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके तीन माह के मासूम बच्चे सनी को उसका पति अमित शुक्रवार शाम छीनकर ले गया था. शनिवार दोपहर सनी का शव अमित के अलीनगर खुर्द स्थित घर की छत से बरामद हुआ. अमित नशेड़ी प्रवृत्ति का है. वह नशा करके अपने मां-बाप व पत्नी रुचि को मारता-पीटता था.
आए दिन की मारपीट से तंग आकर रुचि व उसके सास-ससुर बंथरा थाना क्षेत्र स्थित माती गांव में रह रहे थे. शुक्रवार देर शाम अमित माती स्थित घर पहुंचा और उसने लड़ाई-झगड़ा करके पत्नी रुचि से तीन माह के मासूम सनी को छीनकर अपने पैतृक गांव अलीनगर खुर्द स्थित घर ले गया था. शनिवार दोपहर रुचि व उसके सास-ससुर मासूम सनी को ढूंढते हुए पैतृक गांव अलीनगर खुर्द पहुंचे. यहां मासूम बच्चे की खोजबीन करने लगे तो घर की छत पर मासूम सनी का शव कपड़े में लिपटा हुआ पड़ा मिला.
इसे भी पढ़ें:-8 वर्षीय बच्ची का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
जानकारी होने पर पूरे घर में कोहराम मच गया. रुचि की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम सनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं अमित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.