उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत - Lucknow nagaram samasi market area

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. युवक का शव उसके मकान के बरामदे में पड़ा मिला. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लखनऊ नगराम समेसी बाजार क्षेत्र
लखनऊ नगराम समेसी बाजार क्षेत्र

By

Published : Nov 8, 2020, 3:31 AM IST

लखनऊ:जिले केनगराम के समेसी बाजार क्षेत्र में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव उसके मकान के बरामदे में पड़ा मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया , इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

जानें पूरा मामला
नगराम के समेसी बाजार निवासी बेचालाल (40) का सड़क के किनारे मकान बना है. वह अपने पिता की इकलौते थे. चचेरे भाई दिलीप साहू के अनुसार माता-पिता की कुछ साल पहले पिता की मौत हो गई थी, उसके बाद से बेचालाल शराब पीने लगे थे. वह घर में रखा राशन बेचकर शराब पी जाता था. इस वजह से बेचालाल और पत्नी आशादेवी के बीच अक्सर कलह होती रहती थी. शादी के कुछ वर्षों बाद ही बेचालाल की पत्नी ने उसे अकेला छोड़कर बंथरा थानांतर्गत नटकुर गांव अपने मायके में ही रहने लगी.

अधिक शराब पीने से मौत की आशंका
बेचलाल समेसी बाजार स्थित अपने मकान में अकेला रहता था. आशंका है कि अधिक शराब पीने से शुक्रवार रात में ही उसकी मौत हो गयी होगी. मकान का दरवाजा खुुला पड़ा रहने से शनिवार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा बेचालाल का शव मकान के बरामदे में पड़ा देखा गया, पास में ही रह रहे परिजनों द्वारा घटना की सूचना नगराम थाने पर दी गयी.

अपर निरीक्षक (अपराध) आर.पी. प्रजापति ने बताया कि मृतक के शव पर कोई चोट के निशान नहीं पाये गये हैं. परिजनों द्वारा किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया गया है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details