लखनऊ : माल थाना क्षेत्र स्थित एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के निजी फार्म में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे के सहारे पेड़ से लटका मिला. आईपीएस अधिकारी के फार्म में शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मरने वाला युवक फार्म में ही रहकर देखभाल करता था . युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सूचना मिलने पर मौके पर एसीपी के साथ पहुंची फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेाजा है.
आईपीएस अधिकारी के फार्म की देखरेख करने वाले का शव फंदे पर लटका मिला, हत्या की आशंका
माल थाना क्षेत्र स्थित एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के निजी फार्म में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे के सहारे पेड़ से लटका मिला. आईपीएस अधिकारी के फार्म में शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मरने वाला युवक फार्म में ही रहकर देखभाल करता था .
माल थाना क्षेत्र (Mall Thana Area) के अंतर्गत गांव अटारी का रहने वाला विजय कुमार मौर्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वीके मौर्या के फार्म पर देखरेख करता था. मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो विजय कुमार मौर्य (28) का शव सैनिक पुनर्वास निधि फार्म अटारी खंड शाहमऊ में आम की पेड़ की डाल पर जूट की मजबूत रस्सी के सहारे लटक रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इसी बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दी. आननफानन एसीपी अनिरुद्ध विक्रम सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का फारेंसिक टीम की मदद से मौका मुआयना कराया. एसीपी अनिरुद्ध विक्रम सिंह (ACP Anirudh Vikram Singh) का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्प्ष्ट हो सकेगी. फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही है.
बहरहाल परिजन व ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं. गौरतलब है कि करीब 12 साल पूर्व एक नौकर की हत्या हो गई थी. वह केस अभी तक अनसुलझा है. भाई व पत्नी के अनुसार विजय कुमार मौर्य बीती रात अपने कुछ मित्रों के साथ ससपन में टहलते देखा गया था. सूत्रों की मानें इस दौरान चली दावत में शराब पी गई. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार करीब साल भर पूर्व विजय को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया था. यही नहीं करीब 12 साल पूर्व फार्म की देखरेख करने वाले अशोक मौर्य की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. उसका पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर सकी है.
यह भी पढ़ें : जनरथ बस में आग लगने के मामले में सेवा प्रबंधक जूनियर फोरमैन निलंबित