उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - लखनऊ युवक की हत्या

बुधवार की देर शाम राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली इलाके के नहर में एक युवक का शव पानी में उतराता हुआ मिला है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. मृतक की शिनाख्त व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

नहर में मिला युवक का शव
नहर में मिला युवक का शव

By

Published : Mar 3, 2021, 10:54 PM IST

लखनऊ :पीजीआई कोतवाली इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी ने बताया कि बुधवार की शाम शनि मंदिर के उतरेठिया की तरफ जाते हुए नहर के पहला पुल पर एक युवक का शव नहर में मिला है. इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला. मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आस-पास है. मृतक ने टीशर्ट एवं लोवर के ऊपर जींस की पैंट पहनी हुई है.

इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के बाएं कान के पीछे गोदना जैसा दिखा है. मृतक मजबूत कद काठी का है. उसके काले सफेद मिक्स बाल है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस वैधानिक कार्रवाई करने में लगी है. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव को नहर में फेंकने की आशंका जाहिर की है. मामले में पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी. अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details