लखनऊ :ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक का शव भमरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ मिला. शव की पहचान भपटामऊ पारा निवासी अभय के रूप में हुई. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्ट के लिए भेजा दिया. पीएम के बाद जब शव गांव लाया गया तो ग्रामीणों ने बुधेश्वर चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा बुझा कर अंतिम संस्कार कराया. परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर रात पारा थाना क्षेत्र निवासी अभय गौतम (20) का शव भमरौली रेलवे क्रॉसिंग पर खून से लथपथ मिला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो अभय के परिजन सीधे अस्पताल पहुंचे. इसके बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद अभय का शव जब पारा थाना अंतर्गत गांव लाया गया तो ग्रामीणों ने बुद्धेश्वर चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजन हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए थे. मामला बिगड़ता कई थानों की फोर्स और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस सुरक्षा में अंतिम संस्कार कराया गया. परिजनों की शिकायत पर पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP West Chiranjeev Nath Sinha) ने बताया कि देर रात ठाकुरगंज थाना में भमरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास अभय का शव खून से लथपथ मिला था. अभय के परिजनों का कहना है कि वह गुरुवार रात ठाकुरगंज के एक अस्पताल से घर के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. पीएम के बाद शव का आज पुलिस सुरक्षा में अंतिम संस्कार करा दिया गया है. परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते अभय की हत्या का आरोप लगाते हुए आकाश रावत, विनय रावत, श्रीकृष्ण कटियार, पुनीत पाठक व रिंकू गौतम के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
रेलवे ट्रैक के पास खून से लथपथ मिला युवक का शव, परिजनों ने पांच लोगों पर कराई एफआईआर - Dead body found near railway track
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक का शव भमरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ मिला. शव की पहचान भपटामऊ पारा निवासी अभय के रूप में हुई. अभय के परिजनों ने रंजिश में हत्या किए जाने के बाबत पांच लोगों के खिलाफ नामजद शिकायती पत्र दिया है.
c