उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में नहर के किनारे मिला शव, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा - सड़क जाम कर किया हंगामा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तेलीबाग के पास स्थित नहर किनारे एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.

etv bharat
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 30, 2020, 10:57 PM IST

लखनऊ: बीते 25 जनवरी से लापता मोहनलाल नाम के एक व्यक्ति का शव लखनऊ के तेलीबाग स्थित नहर के किनारे मिला. शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने पड़ोसी युवक पर हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी शराब पिलाने के बहाने उसे ले गया और हत्या कर दी. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और जबरदस्त प्रदर्शन किया.

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन.

परिजनों का आरोप है कि 25 जनवरी की रात पड़ोसी युवक सनी अपने साथ मोहनलाल को जबरन शराब पिलाने के लिए ले गया. इसके बाद से मोहनलाल लापता हो गया. 29 जनवरी को मोहनलाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तेलीबाग नहर के किनारे मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने पड़ोसी युवक सनी पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि युवक के घर में ही अवैध रूप से शराब बनाई जाती है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: AMU कुलपति के आखिरी पत्र को छात्रों ने नकारा, मांगा इस्तीफा

पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे-30 जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों ने बड़े पुलिस अधिकारियों के बुलाए जाने की मांग रखी. वहीं आरोपी युवक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की. पुलिस द्वारा आश्वासन दिए जाने पर परिजनों ने शव को सड़क से हटाया. इस दौरान करीब 3 घंटे तक जाम लगा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details