उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बीकेटी की झाड़ियों में मिला कई दिन पुराना शव

यूपी के लखनऊ में कई दिन पुराना शव मिला है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
पुलिस थाना.

By

Published : Nov 4, 2020, 2:09 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड और रेलवे लाइन के मध्य झाड़ियों में बुधवार को कई दिनों पुराना शव मिला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये है मामला
बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में बुधवार को राम सागर मिश्रा का शव सैया संयुक्त चिकित्सालय के सामने सीतापुर रोड और रेलवे लाइन के मध्य मिला. झाड़ियों से दूर तक शव की दुर्गंध फैल रही थी. मृतक की पेंट में बेल्ट की जगह रस्सी बंधी थी और शरीर पर शर्ट फटी हुई थी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. शव कई दिनों पुराना होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है. शव की शिनाख्त न हो पाने पर इसका पंचनामा कराकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि कपड़ों के पहनावे से मृतक विक्षिप्त लग रहा था. शव कई दिन पुराना होने की वजह से शरीर के कई हिस्सों पर मांस तक नहीं बचा था. हड्डियां बाहर से दिख रही थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details