लखनऊ:राजधानी के मड़ियाव थाना अंतर्गत अजीज नगर चौकी क्षेत्र में स्थित अवध अपार्टमेंट में एक युवका का तीन दिन पुराना शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.
मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि सीतापुर निवासी शिवाकांत उर्फ करन यादव लखनऊ के मड़ियांव अंतर्गत सीतापुर रोड स्थित अवध अपार्टमेंट के कमरा नंबर 20 में किराए पर रहता था. वह प्राइवेट नौकरी के साथ ब्रोकरी का काम भी करता था. कई दिन से शिवाकांत के रूम का दरवाजा न खुलने पर अपार्टमेंट के मैनेजर अमन अख्तर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रूम का दरवाजा तोड़कर शिवाकांत के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि शिवाकांत की मौत करीब तीन दिन पहले हुई है. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.