लखनऊ : मलिहाबाद कोतवाली (Malihabad Kotwali) क्षेत्र के पुरवा ग्राम पंचायत में एक युवक का शव उसके ही घर में पड़ा मिला. पास में देशी शराब के दो खुले पव्वे तखत पर रखे थे. युवक के गले मे चोट के निशान मिले हैं, जो किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहे है. गांव के चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मलिहाबाद के पुरवा गांव के बंद मकान में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के पुरवा ग्राम पंचायत में एक युवक का शव उसके ही घर में पड़ा मिला. पास में देशी शराब के दो खुले पव्वे तखत पर रखे थे. युवक के गले मे चोट के निशान (injury mark on the neck) मिले हैं, जो किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहे है. गांव के चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
जानकारी के अनुसार मालिहाबाद थाना के पुरवा गांव निवासी संजीत शर्मा (27) के माता पिता की मृत्यु काफी समय पूर्व चुकी है. संजीत व उसकी छोटी बहन साथ मे रहते थे. बड़ी बहन की शादी कई वर्ष पहले हो चुकी है. संजीत तहसील में फरियादियों की एप्लीकेशन लिखा पढ़ी का काम कर जीविकोपार्जन करता था. अभी दो दिन पूर्व बहन ममता अपने रिश्तेदारों को साथ राजस्थान के मेंहदीपुर बाला जी दर्शन को गई थी. संजीत घर पर अकेला ही था.
शुक्रवार को जब सुबह से लेकर दोपहर तक घर के दरवाजे नही खुले तो पड़ोसियों ने आवाज दी. कोई रिस्पांस नहीं मिला तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौकीदार को दी. चौकीदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई. वहां पर संजीत का शव बरामद हुआ. क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह (CO Yogendra Singh) ने बताया कि पुरवा गांव में एक डेडबॉडी मिली है. गांव के चौकीदार की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें : छात्र ने बहन के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध किया, शोहदों ने बेरहमी से पीटा