उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छत पर मिली मरी हुई चिड़िया, नगर निगम की टीम ने जांच के लिए भेजा - लखनऊ हिंदी खबरें

लखनऊ के मड़ियांव में रहने वाले अखिलेश अवस्थी की छत पर सुबह मरी हुई एक चिड़िया पाई गई. सूचना मिलने के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई. उन्होंने चिड़िया को मेडिकल बॉक्स में पैक कर जांच के लिए भेज दिया.

मरी हुई चिड़िया मिलने से दहशत
मरी हुई चिड़िया मिलने से दहशत

By

Published : Jan 22, 2021, 6:47 PM IST

लखनऊ: मड़ियांव थाना अंतर्गत फैजुल्लागंज के श्याम विहार कॉलोनी के रहने वाले अखिलेश अवस्थी की छत पर सुबह एक चिड़िया मरी हुई पाई गई. इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने नगर निगम के अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचकर अधिकारी और उनकी टीम ने मरी हुई चिड़िया को कब्जे में ले लिया.


ये पूरा मामला

राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इसी बीच लखनऊ के फैजुल्लागंज स्थित श्याम विहार कॉलोनी में रहने वाले अखिलेश अवस्थी की छत पर मरी हुई चिड़िया पाई गई, जिसको लेकर तत्काल स्थानीय समाजसेवी ममता त्रिपाठी द्वारा नगर निगम को सूचना दी गई.

नगर निगम की रही ये भूमिका

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों को मरी हुई चिड़िया के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई. उन लोगों ने सभी नियमों का पालन करते हुए मरी हुई चिड़िया को मेडिकल बॉक्स में पैक कर जांच के लिए भेज दिया. वहीं नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुनील रावत ने अखिलेश अवस्थी के घर को सैनिटाइज करवाने का भी काम किया, जिससे किसी तरह के संक्रमण फैलने का खतरा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details