उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को दिल्ली में मिला घर, DCW की अध्यक्ष ने की मुलाकात - DCW की अध्यक्ष

दिल्ली महिला आयोग ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को राजधानी दिल्ली में घर दिलवाया है. DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घर पहुंचकर रेप पीड़िता से भी मुलाकात की.

etv bharat
DCW की अध्यक्ष ने की मुलाकात

By

Published : Feb 15, 2020, 9:24 PM IST

लखनऊ/नई दिल्ली: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को दिल्ली महिला आयोग की मशक्कत के बाद आखिरकार दिल्ली में आशियाना मिल गया है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़िता के घर जाकर मुलाकात की है.

जानकारी देते संवाददाता.

दिल्ली महिला आयोग को मिली थी जिम्मेदारी
स्वाति मालीवाल ने कहा कि आयोग उन्हें अंग्रेजी और कंप्यूटर की कोचिंग भी करवाएगा. बता दें कि कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आवास दिलवाने और पुनर्वास की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन जब वह इसमें असफल रहे तो जिम्मेदारी दिल्ली महिला आयोग को सौंप दी गई थी.

'पीड़िता के साथ खड़ा है DCW'
स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्नाव की इस बेटी ने जो लड़ाई लड़ी है. उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है, इतनी छोटी उम्र में बच्ची बहुत दुख उठाई है. साथ ही कहा कि आयोग परिवार की हर संभव सहायता कर रहा है और इस लड़ाई में पीड़िता के साथ खड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details