उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पुलिसकर्मियों संग मनाई ईद - सोशल डिस्टेंसिंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने वेस्ट क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ईद मनाई. इस दौरान मुस्लिम पुलिसकर्मियों को मिठाई भेंट कर ईद की मुबारकबाद दी.

etv bharat
पुलिसकर्मियों के साथ डीसीपी वेस्ट ने मनाई ईद.

By

Published : May 25, 2020, 7:42 PM IST

लखनऊ: राजधानी वेस्ट क्षेत्र के डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मुस्लिम पुलिसकर्मियों के साथ ईद मनाई. उन्होंने वेस्ट क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाई और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. जहां एक ओर लोग अपने घर पर परिवार के साथ ईद मना रहे हैं, तो वहीं पुलिसकर्मी घर परिवार से दूर हैं. इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बहुत से पुलिसकर्मी हमारी आपकी सुरक्षा में मुस्तैद है.

पुलिसकर्मियों के साथ डीसीपी वेस्ट ने मनाई ईद.

पुलिसकर्मियों के साथ मनाई ईद
राजधानी के वेस्ट क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी अपने फर्ज को निभाते हुए ड्यूटी कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों को ईद के दौरान परिवार की कमी न परेशान करें, इस बात को ध्यान में रखते हुए डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने वेस्ट क्षेत्र में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को मिठाई देकर उनके साथ ईद मनाई.

पुलिसकर्मियों ने दिया धन्यवाद
पुलिसकर्मियों ने भावुक मन से सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें इस मौके पर परिवार की याद आ रही है, लेकिन फर्ज निभाना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे में जिस तरह से डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने हमारे साथ ईद मनाई है, इससे हमें परिवार की कमी नहीं खल रही और हमारा मनोबल बढ़ा है.

ईद के त्यौहार में सबने किया सहयोग
पुलिसकर्मियों के साथ ईद मनाते हुए सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि आज पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस कर्मचारी क्षेत्र में काम कर रहे हैं. ईद के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसको लेकर लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. लोगों ने ईद का त्यौहार सोशल डिस्टेंसिंग और पूरे अनुशासन से मनाया है. ऐसे में हम उन सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details