उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर बोले डीसीपी साउथ, कहा- कानून व्यवस्था रहेगी दुरुस्त

पंचायत चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में भी पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था दुरुस्त नजर आ रही है. वहीं, ईटीवी भारत से डीसीपी साउथ जोन में बात करते हुए बताया कि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है और होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष रुप से संपन्न कराए जाएंगे.

कानून व्यवस्था रहेगी दुरुस्त
कानून व्यवस्था रहेगी दुरुस्त

By

Published : Mar 5, 2021, 11:26 AM IST

लखनऊ: आरक्षण की लिस्ट जारी होते ही उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल फूंक जा चुका है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की क्या व्यवस्थाएं हैं इस पर राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले साउथ जोन के डीसीपी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

कानून व्यवस्था रहेगी दुरुस्त
पंचायत चुनाव को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन दोनों मुस्तैद नजर आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले साउथ जोन के डीसीपी रवि कुमार रहे ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि त्रिस्तरीय चुनाव की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. वहीं जिन थानों के अंतर्गत आने वाले लोग संदिग्ध हैं उनकी लिस्ट भी बना ली गई है, जिससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सुगमता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जा सके.वहीं, डीसीपी साउथ ने हमसे बताया कि अराजक तत्वों की थाना स्तर पर लिस्ट बनाई गई है जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही साथ आम जनता से संवाद कर उनसे ऐसे लोगों के बारे में जानकारी भी ली जा रही है. वहीं, अगर पुलिस के कर्मचारियों की व्यवस्थाओं की बात की जाए तो उस पर जवाब देते हुए डीसीपी साउथ में कहा कि चुनाव के दौरान अगर अतिरिक्त फोर्स मंगाई भी जाती है तो उनके लिए भी रहने और खाने समेत सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details