उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डीसीपी शालिनी सिंह ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - पीरबाग हॉटस्पॉट

राजधानी लखनऊ में डीसीपी शालिनी सिंह ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही माइक के माध्यम से लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर 112 नंबर पर सूचित करें.

लखनऊ पुलिस.
डीसीपी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश.

By

Published : May 3, 2020, 12:20 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को डीसीपी शालिनी सिंह ने पीरबाग हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया. माइक के माध्यम से लोगों से अपील किया गया कि लोग घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

डायल 112 को करें सूचित
हॉटस्पॉट का निरीक्षण करने पहुंची डीसीपी शालिनी सिंह ने लोगों से कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर कोई परेशानी है तो वह सीधे 112 नंबर पर फोन करके मदद ले सकता है. अगर वहां भी सुनवाई नहीं हो रही तो कार्यालय में फोन किया जाए, हम तुरंत ही समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे.

आवागमन पर पूरी तरह से रोक
डीसीपी ने वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र पर किसी भी व्यक्ति का आना-जाना पूर्ण तरीके से वर्जित किया जाए. किसी भी व्यक्ति की आवागमन की सूचना मिलती है तो संबंधित थाना इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details