उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डीसीपी शालिनी सिंह ने की आपातकालीन बैठक, दिए निर्देश

राजधानी लखनऊ की डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस शालिनी सिंह ने बुधवार देर रात पुलिसकर्मियों के साथ आपातकालीन बैठक की. बैठक में डीसीपी ने क्राइम ग्राफ कम करने के संबंध में पुलिसकर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिए.

डीसीपी शालिनी ने की बैठक
डीसीपी शालिनी ने की बैठक

By

Published : Jun 11, 2020, 9:54 AM IST

लखनऊ:डीसीपी शालिनी सिंह ने बुधवार देर रातराजधानी के सर्कल अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थाने और चौकी प्रभारी की मीटिंग बुलाई. शालिनी सिंह ने बताया कि एक माह की क्राइम जांच के लिए अलीगंज सर्कल को बुलाया गया, जिसमें सभी इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

क्राइम ग्राफ को करें कम
डीसीपी शालिनी सिंह ने बताया कि अपराध, लूट व वांछित अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी हालत में क्राइम का ग्राफ बढ़ने नहीं देना है. यदि किसी भी क्षेत्र की शिकायत हम तक पहुंचती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही संबंधित थाना व अधिकारी को सीधे तौर पर जवाबदेही देनी होगी.

कर्मियों को भ्रमणशील रहना है
राजधानी में पॉलीगोन बीट प्रणाली भी लागू कर दी गई है. इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में 24 घंटे भ्रमणशील रहना है. पुलिसकर्मियों को मुहैया कराए गए वाहन में जीपीएस सिस्टम भी लगाए गए हैं. जीपीएस सिस्टम के माध्यम से कंट्रोल रूम से कर्मियों पर निगरानी जा सकेगी. किसी क्षेत्र में संदेह पाए जाने पर संबंधित चौकी प्रभारी से जवाब तलब किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details