लखनऊ:राजधानी लखनऊ के 12 इलाकों को कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है और रात 12 बजे के बाद से इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इन इलाकों में बैंक और एटीएम के साथ सभी दिकानों को भी कर दिया गया है. साथ ही इन इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरने घरों में रहने की हिदायत दी गयी है.
पुलिस अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च करते डीसीपी नार्थ डीसीपी नार्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने आज इन इलाकों में से कुछ का दौरा किया और वहां तैनात पुलिस कर्मियों को पूरी तत्पर्ता से अपनी ड्यूटी करने का निर्देश दिया.
गाड़ियों की चेकिंग करते पुलिसकर्मी उन्होंने आज मडियांव और हसनगंज थाना क्षेत्र में सीज किए गये कोरोना के हॉट स्पॉट इलाकों का दौरा किया. वहां मौजूद पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हम लोगों का यह दायित्व बनता है कि पूरी जनता की सुरक्षा की जाए और यदि सील की गये हॉट स्पॉट क्षेत्र के अंतर्गत कोई व्यक्ति घर से बाहर निकालता है या बाहर का कोई व्यक्ति इन इलाकों जाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मी उन्होंने कहा कि, हम लोगों ने कई क्षेत्रों में पैदल मार्च भी किया है संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया है कि जितने भी संवेदनशील क्षेत्र हैं इन सभी में लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों को सूचित कर रहे हैं कि, सभी लोग अपने घरों में रहे और लॉक डाउन का पूर्णता पालन करें.
जिन इलाकों को सील किया गया है वहां रहने लोग किसी भी तरह की दिक्कत होने पर 112 नंबर पर सूचित कर सकते हैं. साथ ही यदि उन्हें दूध-दवाई के अलावा फल-सब्जी राशन आदि किसी सामान जरूरत है तो भी वह 112 नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.