लखनऊ: डीसीपी नॉर्थ पुलिस शालिनी ने लाॉकडाउन के दौरान राजधानी के गाजीपुर और पॉलिटेक्निक चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी और जिनके पास वैध पास नहीं था उनका चालान काटा गया. साथ ही पुलिस ने लोगों को चेतानवी दी की अगर बिना किसी उचित कारण के वह दोबारा सड़क पर घूमते पाए गये तो उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ: डीसीपी नॉर्थ शालिनी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
राजाधानी लखनऊ में डीसीपी नॉर्थ शालिनी ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना किसी उचित कारण के शहर में घूमने वालों के गाड़ियों का चालान किया गया.
डीसीपी नॉर्थ शालिनी ने सघन चेकिंग अभियान चलाया
इस मौके पर डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश देते हुए कहा कि, अगर कोई पुलिसकर्मी लॉकडाउन अनुपालन कराने में लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि, जनता को लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन करना है. क्योंकि जब लोग अपने घरों में रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंंगे.
Last Updated : May 29, 2020, 5:49 PM IST