लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर किए गए जिले में व्यवस्थाओं को जानने के लिए डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पैदल गस्त कर लोगों से उनका हालचाल जाना. राजधानी में व्यक्तियों को नियमानुसार दवाएं और राशन उपलब्ध हो रहा है या नहीं इन सब की हकीकत जानने के लिए डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी एडीएम विश्व भूषण मिश्रा के नेतृत्व में सभी थानों की पुलिस और क्षेत्रीय व्यक्तियों के साथ पैदल गस्त की.
डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पैदल गस्त कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा - पैदल गस्त कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डीसीपी ने लॉकडाउन के समय किए गए व्यवस्थाओं का पैदल गस्त करके जायजा लिया. साथ ही धर्मगुरुओं के साथ बैठक भी की.
![डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पैदल गस्त कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा dcp inspected with team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6694674-1045-6694674-1586242144561.jpg)
इस दौरान डीएसपी ने क्षेत्र के लोगों का हालचाल जाना और उनसे घरों के अंदर रहने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि जब तक कोविड-19 जैसी महामारी का प्रकोप खत्म नहीं हो पा रहा है, तब तक सभी लोग अपने-अपने घरों में लॉकडाउन का पूर्णत: पालन करें.
इसी कड़ी में डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने यह भी जाना कि हर रोज मांग कर खाने वाले व्यक्ति, गरीब तबके के लोगों को भोजन राशन सभी चीजें मुहैया हो पा रही हैं या नहीं. इसका जायजा लेने के लिए वह पूरी टीम के साथ ग्राउंड पर उतरकर हकीकत जानने पहुंचे.
डीएसपी ने क्षेत्र में रह रहे धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर हकीकत जानने की कोशिश की कि किसी भी तरह की किसी को दिक्कत तो नहीं हो रही है. सभी को यह निर्देशित किया गया था कि लॉकडाउन का पूर्णत: पालन कराएं. अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 से बचाव के बारे में सभी को जागृत करें और सभी से आग्रह करें कि अपने-अपने घरों में रहें.