उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow में स्कूटी सवार बदमाशों ने डीसीएम के ड्राइवर को मारी गोली, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Lucknow में बुधवार को स्कूटी सवार बदमाशों ने डीसीएम के ड्राइवर को गोली मार (dcm driver shot injured in lucknow) दी. ड्राइवर की हालत नाजुक बतायी जा रही है. एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि जल्द ही हमलावर सलाखों के पीछे होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 9, 2023, 6:31 AM IST

लखनऊ: पारा में देर रात डीसीएम चालक को स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायल चालक को ट्रामा में भर्री कराया. यहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना बुधवार देर रात 2 बजे के करीब की है. पुलिस आरोपी स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश कर रही है. बदमाशों को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. लखनऊ में फायरिंग के मामले पर एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी.

लखनऊ के पारा थाना अंतर्गत मोहान चौकी के नहर मोड़ के पास बीती देर रात स्कूटी सवार बदमाशों ने गोरखपुर से गाय लेकर आ रहे चालक संजीव सिंह की डीसीएम रोक ली. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता. स्कूटी सवार बदमाशों ने तमंचे से संजीव सिंह को गोली मार (dcm driver shot injured in lucknow) दी. गोली की आवाज सुनते ही वहीं हड़कंप मच गया. गोली ड्राइवर को लगी और वो तड़पने लगा. चालक की चीख पुकार से ग्रामीण वहां पहुंच गये. ग्रामीणों को आता देख हमलावर हवा में फायर करते हुए भाग निकले. मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल ने भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है.


लखनऊ में फायरिंग के मामले पर एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि देर रात डीसीएम चालक संजीव सिंह अपने साथी चालक प्रेम सिंह के साथ गोरखपुर से लखनऊ आ रहा था. तभी स्कूटी से आए हमलावरों ने डीसीएम रुकवा कर गोली मार दी. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस स्कूटी सवार हमलावरों का सुराग तलाश रही है.

उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि चालक के ऊपर हमला (firing in lucknow) किस बात को लेकर किया गया. ये पुरानी रंजिश थी या फिर साइड न देने को लेकर गोली मारी गई. फिलहाल चालक की हालत स्थिर होने पर ही वारदात के विषय में पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Aligarh में बुजुर्ग मां और दो बेटियों की संदिग्ध हालात में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details