लखनऊ :राजधानी के गोमती नगर स्थित शहीद पथ पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में भांग लादकर ले जा रही डीसीएम घुस गई. हादसे में डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है, मृतक के परिवार में पत्नी व पांच बच्चे हैं.
Road Accident in Lucknow : खड़े ट्रक में पीछे से घुसी भांग लदी डीसीएम, चालक की दर्दनाक मौत
लखनऊ में भांग लदी डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई. सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं, जिससे कई लोग रोजाना अपनी जान गवां रहे हैं. पूरा मामला लखनऊ के गोमती नगर का है जहां शहीद पथ पर खड़े ट्रक में पीछे से आकर डीसीएम घुस गई. हादसे में डीसीएम चालक ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक़, कानपुर के यशोदानगर सैनिक चौराहा निवासी हरिराम (50) डीसीएम चलाते थे, वह बहराइच से डीसीएम पर भांग लादकर कानपुर लौट रहे थे. शनिवार को वह हुसड़िया के पास शहीद पथ पर पहुंचे तभी आगे खड़े ट्रक में डीसीएम घुस गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल हरिराम की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, 'शहीद पथ पर खड़े ट्रक का टायर फट गया था. चालक टायर बदलने जा रहा था. इस बीच हादसा हो गया. पुलिस ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है.'
यह भी पढ़ें : Social Welfare Department : छात्रवृत्ति से वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए एक और मौका, जानिए कब से खोला जायेगा पोर्टल