लखनऊ. जौनपुर के पूर्व सांसद और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ( Dhananjay Singh meet Laxmikant Bajpai) और भारतीय जनता पार्टी के बीच में नज़दीकियां बढ़ रही हैं. पिछले दिनों धनंजय सिंह की मुलाकात प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव के दौरान ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष रहे लक्ष्मीकांत बाजपेयी से कराई थी. लक्ष्मीकांत बाजपेयी इस समय राज्यसभा सांसद होने के साथ ही झारखंड में भाजपा के चुनाव प्रभारी हैं. इसके अलावा गुजरात चुनाव में भी वे पार्टी की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
धनंजय सिंह लंबे समय तक बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़े रहे और जौनपुर से सांसद भी रहे. इसके बाद में उनकी बसपा से विदाई हुई. फिर वह जौनपुर से निर्दलीय भी चुनाव लड़ चुके हैं. धनंजय सिंह की पत्नी जौनपुर जिला पंचायत की चेयरपर्सन हैं. तमाम सीटों पर अपना प्रभुत्व साबित करने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने जौनपुर में चेयरपर्सन पद के लिए अधिक कोशिश नहीं की थी, जिससे स्पष्ट है कि भाजपा में कहीं ना कहीं धनंजय सिंह को लेकर एक सॉफ्ट कॉर्नर बना हुआ है. इसी बीच धनंजय सिंह, नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए. इसके बाद उनको राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया. मगर अब उनको लेकर नए समीकरण सामने आ रहे हैं. तीन दिन पहले लक्ष्मीकांत बाजपेयी से उनकी मुलाकात दयाशंकर सिंह ने कराई है. जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं. जिसकी फोटो अब वायरल हो रही है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है.