लखनऊ/दिल्ली:देश में सबसे लंबा चलने वाले मुकदमे अयोध्या भूमि विवाद के लिए मंगलवार का दिन बेहद अहम है. आज से अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो रही है. इस मामले पर सभी पक्ष चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द कोई फैसला दे.
2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमीन को तीन हिस्सों में बांटने का फैसला दिया था. दो तिहाई हिस्सा हिन्दू पक्ष को मिला था और एक तिहाई सुन्नी वक्फ बोर्ड को, लेकिन कोई भी पक्ष इस फैसले से संतुष्ट नहीं हुआ. सब ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की. दूसरी तरफ सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड ने भी हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. बाद में कई और पक्षों ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई 2011 को हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी.
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि जब किसी पक्ष ने जमीन बंटवारे की मांग नहीं की थी, फिर हाई कोर्ट ने ऐसा फैसला कैसे दिया. मुकदमे से जुड़े लगभग 19,950 पन्नों के दस्तावेज 7 भाषाओं हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, अंग्रेजी, उर्दू और अरबी-फारसी में हैं. इनके अनुवाद को लेकर लंबे समय तक पेंच फंसता रहा.