लखनऊ:राजधानी के हजरतगंज चौराहे पर एक पीड़ित परिवार के अनाथ बच्चों ने पिता की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना दिया. इस दौरान पुलिस फोर्स प्रदर्शन कर रहे परिजनों को खींचकर जबरदस्ती जीप में बैठाकर ले गई. आरोप है कि पुलिस ने अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है.
लखनऊ: पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठीं बेटियां, पुलिस ने जबरन उठाया
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठीं बेटियों को पुलिस खींचकर जबरदस्ती जीप में बैठाकर ले गई. बेटियों का आरोप है कि पुलिस ने पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है.
इसी बीच भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को जीप में बैठा लिया. घटना से गुस्साए बच्चों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग उठाई. आरोप लगाया कि आएदिन प्रधान अपने पुत्रों के साथ मिलकर मामले में समझौते का दबाव बनाते हैं और उनकी बात न मानने पर जान से मारने की धमकी देते हैं. कहा कि पिता के अंतिम संस्कार के समय तहसीलदार और उपजिलाधिकारी समेत अधिकारियों ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया है. काकोरी एसएचओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.