उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News: दत्तात्रेय होसबले बोले, सत्कर्म से होता है राष्ट्र व समाज का कल्याण - दत्तात्रेय होसबाले की न्यूज

लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने राष्ट्र निर्माण के लिए कार्यकर्तांओं का मार्गदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने क्या कहा चलिए जानते हैं.

etv bharat
दत्तात्रेय होसबाले ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया और कही ये बात

By

Published : Jan 15, 2023, 9:56 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ विभाग की तरफ से रविवार को सीएमएस गोमतीनगर विस्तार में परिवार व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से परिवार मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने भारतीय समाज की धरोहर परिवार व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सामाजिक समरसता को पुष्ट करने के लिए स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया.


परिवार मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार्यवाह ने कहा कि सद्भावना व सत्कर्म से जो संस्कार होता है उससे राष्ट्र व समाज का कल्याण होता है. आदर्श परिवार बनाने के लिए सबके प्रति स्नेह का भाव व सबको जोड़कर एक समाज के नाते मिलकर रहने से समाज की शक्ति बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हमने पूर विश्व को एक परिवार माना है. जी-20 का ध्येय वाक्य भी वसुधैव कुटुम्बकम है.

एक दूसरे के प्रति प्रेम आत्मीयता सहयोग व समन्वय की भावना होनी चाहिए. दूसरे के विकास में मन को प्रसन्नता होती है. इसी को परिवार कहते हैं. हनुमान जी को छोड़कर हमारे सभी भगवान परिवार विष्णु, शंकर श्रीराम सब परिवार वाले है. परिवार के संदेश को हमने संगठन में भी लिया है. हम जहां भी कार्य करें वहां टीम भावना से कार्य करना चाहिए इसलिए आपस में प्रेम समन्वय व सहयोग की भावना जो परिवार में होनी चाहिए वही भाव संघ में होना चाहिए.


सरकार्यवाह ने कहा कि आज विश्व के लिए परिवार की बहुत आवश्यकता है. कई देशों में वहां के राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लिखा कि हम पारिवारिक मूल्यों को लागू करेंगे. आज परिवार में एकता की बात होती है, लेकिन यह बात विरोधाभासी है. परिवार का मतलब ही एकता है, लेकिन आज परिस्थिति ऐसी हो गई है कि परिवार में एकता की बात की जाती है.


उन्होंने कहा मनुष्य को संस्कार परिवार से ही मिलता है. परिवार भाव से ही सबका भला होगा. यदि परिवार ठीक नहीं है तो बच्चों का जीवन बर्बाद हो जाता है. आत्मीयता व परस्पर सामंजस्य का भाव अगर कम हो गया तो बच्चे समाज के अच्छे नागरिक नहीं बन पायेंगे. परिवार ठीक रहेगा तो सब ठीक रहेगा इसलिए परिवार में जीवन मूल्य सिखाएं तभी मानवता सुखी रहेगी.


होसबले ने कहा कि तपस्या सिर्फ़ जंगल में बैठने से नहीं होती, कोई भी कर्म साधना के साथ बिना स्वार्थ के किया जाए तो वह तपस्या है. आध्यात्म आत्मा के विकास के साथ, समाज के हित के लिए होता है. परिवार मिलन कार्यक्रम में संघ के कार्यकर्ताओं ने सपरिवार सहभागिता की और सहभोज हुआ. कार्यक्रम से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में भजन, गढ़वाली नृत्य व गिद्धा नृत्य की प्रस्तुति हुई. सरकार्यवाह के साथ सह प्रान्त संघचालक सुनीत खरे व लखनऊ के विभाग संघचालक एडवोकेट जयकृष्ण सिन्हा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन विभाग कार्यवाह अमितेश ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रान्त प्रचारक कौशल, सह प्रान्त प्रचारक मनोज, सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोजकांत, इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री संजय, संयुक्त क्षेत्र के ग्राम विकास विभाग के प्रमुख वीरेन्द्र सिंह, संयुक्त क्षेत्र के कुटम्ब प्रबोधन प्रमुख ओमपाल सिंह, क्षेत्र कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख अशोक उपाध्याय,विभाग प्रचारक अनिल, विभाग कार्यवाह अमितेश, सह विभाग कार्यवाह ब्रजेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वालों में पांच लोग गाजीपुर के भी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details